Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। पर्थ में खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें सीरीज के दूसरे मुकाबले यानी एडिलेड टेस्ट को जीतने पर हैं, जो कि पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाना है। अगर इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वे इतिहास रच देंगे। उनके नाम ऐसा कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा जो अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।

गौरतलब है कि कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक ठोककर गेंदबाजों की नींद उड़ा दी थी। अब एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में उनके पास ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 75 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने या उसे पार करने का मौका होगा। दरअसल, ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड में 19 मैचों में 11 शतक लगाए थे। यह किसी एक देश में विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है। पर्थ टेस्ट में विराट ने शतक जड़ा था, जो कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनकी 10वीं सेंचुरी थी।

विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी का नामस्थानशतक
डॉन ब्रैडमैनइंग्लैंड11
विराट कोहलीऑस्ट्रेलिया10
जैक हॉब्सऑस्ट्रेलिया9
सचिन तेंदुलकरश्रीलंका9
विवियन रिचर्ड्सइंग्लैंड8
सुनील गावस्करवेस्टइंडीज7

पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी ठोकने वाले विराट अकेले भारतीय

गौरतलब है कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके अलावा ऐसा कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है। विराट ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर साल 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान दमदार पारी खेलते हुए 136 रनों की पारी खेली थी।

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का शेड्यूल

मैचतिथिस्थान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट6-10 दिसंबरएडिलेड ओवल, एडिलेड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट14-18 दिसंबरगाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट26-30 दिसंबरमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पाँचवां टेस्ट3-7 जनवरी (2025)सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H