स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए, पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच खेला गया, जिस पर सबकी नजर थी, क्योंकि आरसीबी की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

लेकिन बंग्लुरू में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में भी आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया, मौजूदा टूर्नामेंट में आरसीबी की ये लगातार 6वीं हार है।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच

टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, और पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंद में 41 रन की पारी खेली, 18 गेंद में 32 रन मोइन अली ने बनाए, 16 गेंद में 17 रन बनाकर एबी डिविलियर्स  आउट हो गए, युवा आकाशदीप नाथ ने भी 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में कैगिसो रबादा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, मोरिस 2 विकेट, अक्षर पटेल और लमिछाने ने 1-1 विकेट हासिल किया।

150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टारगेट को 7 गेंद पहले 6 विकेट खोकर चेज कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने  सबसे ज्यादा 50 गेंद में 67 रन की पारी खेली, इसके अलावा 22 गेंद में 28 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए, शिखर धवन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके,  21 गेंद में 22 रन कॉलिन इन्ग्राम ने बनाए, 14 गेंद में 18 रन रिषभ पंत ने बनाए। और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने टारगेट को चेज कर लिया।

आरसीबी के गेंदबाजों में 2 विकेट सैनी ने झटके, इसके अलावा मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, टिम साउथी,  और मोइन अली चारो ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

इस मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जहां 6 मैच में 3 में जीत हासिल किए हैं, तो वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा, और प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें पोजिशन पर है, तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम  ने मौजूदा सीजन में 6 मैच खेल लिए हैं, एक भी मैच में टीम को जीत नहीं मिली है, और प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है।

शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार 6 मैच हारकर आरसीबी की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जो साल 2013 में उसने बनाया था, साल 2013 में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने लगातार 6 मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया था, और अब रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।