स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल को क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग कहा जाता है, क्योंकि इस लीग में दुनिया के चुनिंदा और स्टार खिलाड़ी खेलते हैं, और इसीलिए इस लीग के हर मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म होते हैं, आईपीएल में शुक्रवार को रॉयल चैलेंर्स बंग्लुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, जहां आरसीबी की टीम ने 200 पार का टारगेट सेट किया था, फिर भी हार का सामना करना पड़ा, आईपीएल के मौजूदा सीजन में आलम ये है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हाईस्कोरिंग मैच में आरसीबी की हार
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 205 रन बनाए, रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की ओर से इस मैच में विराट कोहली और एबी डिविलिर्स ने मोर्चा संभाला और दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली, विराट कोहली ने जहां 49 गेंद में 84 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौका और 2 सिक्सर लगाए तो वहीं दूसरी ओर एबी डिविलियर्स ने 32 गेंद में 63 रन बनाए जिसमें 5 चौका और 4 सिक्सर लगाए।
इसके अलावा स्टोइनिस ने 13 गेंद में 32 रन की पारी खेली, और इस तरह से आरसीबी की टीम ने 206 रन का टारगेट सेट किया।
जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 19.1 ओवर में ही इस टारगेट को 5 विकेट खोकर चेज कर लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर इस मैच में आखिरी के कुछ गेंद में आंन्द्रे रसेल ने ऐसी पारी खेल दी, जिसने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के हाथ से मैच छीन लिया, केकेआर के बल्लेबाज आंन्द्रे रसेल आखिरी के 13 गेंद में ही 48 रन ठोककर नाबाद रहे, अपनी इस पारी में रसेल ने चौका तो 1 ही लगाया लेकिन 7 सिक्सर लगाए, और मैच अपनी टीम के झोली में डाल दिया, रसेल की इसी तूफानी पारी की वजह से आरसीबी की टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से रसेल के अलावा क्रिस लिन 31 गेंद में 43 रन, रॉबिन उथप्पा 25 गेंद 35 रन, नितीष राणा 23 गेंद 37 रन, दिनेश कार्तिक ने 15 गेंद में 19 रन बनाए।
आरसीबी की गेंदबाजी
आरसीबी के गेंदबाज अपने प्रदर्शन से जरूर थोड़ी नाखुश होंगे, क्योंकि 200 के पार के टारगेट को भी वो बचा नहीं सके, आंन्द्रे रसेल की एक तूफानी पारी ने उनके हाथ से मैच छीन लिया, आरसीबी के गेंदबाजों में पवन नेगी, और सैनी ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट युजवेंन्द्र चहल को मिला।
नहीं टूट रहा हार का सिलसिला
आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के हार का सिलसिला नहीं टूट रहा है, आलम ये है कि 206 रन का टारगेट सेट करने के बाद भी आरसीबी की टीम मैच नहीं जीत पा रही है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 5 मैच आरसीबी की टीम खेल चुकी है, और सभी मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।