सेंचुरियन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी और 6वां वनडे मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने एक बार फिर से अपने ही अंदाज में खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
8 विकेट से जीता भारत
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने जीत के लिए 205 रन का आसान टारगेट था। जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 129 रन बनाए, तो वहीं रहाणे 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा शिखर धवन 18 और रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को पूरे मैच में दो ही विकेट मिले। दोनों ही विकेट युवा गेंदबाज नगिदी ने अपने नाम किए।
कोहली का रिकॉर्ड शतक
पूरे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में रहे। सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भी विराट कोहली ने शतक ठोका, मौजूदा सीरीज में कोहली का ये तीसरा वनडे शतक था। तो वहीं उनके इंटरनेशनल करियर का 35वां शतक। इस शतक के साथ ही कोहली ने किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली के 478 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। बैली ने भारत के खिलाफ 2013-14 के दौरान वनडे सीरीज में यह रिकॉर्ड बनाया था। 71 रन बनाते ही विराट कोहली ने किसी द्विपक्षीय सीरीज में 500 या इससे अधिक रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। पूरे सीरीज में विराट कोहली की बल्लेबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पूरी गेंदबाजी अटैक बेबस नजर आई।
204 रन पर ढेर हुआ साउथ अफ्रीका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 204 रन पर ही ऑलआउट हो गई। प्रोटीज टीम के बल्लेबाज 46.5 ओवर ही खेल सके। इस बार मैच में फिरकी गेंदबाजों से ज्यादा टीम के तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया। साउथ अफ्रीका की ओर से खाया जोंडो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। डिविलियर्स 30, मरक्राम 24, अमला 10, क्लासेन ने 22 रन बनाए। इनसे ज्यादा टीम के युवा गेंदबाज फेहलुकवायो ने 34 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
मैच दर मैच टीम इंडिया की गेंदबाजी और धारदार होती नजर आई। इस मैच में टीम इंडिया ने एक बदलाव किया। टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह युवा तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को मौका दिया। और शर्दुल ठाकुर ने मौजूदा सीरीज के अपने पहले ही मुकाबले में 4 विकेट झटक लिए। शर्दुल ठाकुर ने मरक्राम, अमला, बेहारडियन, फेहलुकवायो का विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट निकाले । जबकि कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला। और इस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भी अपनी दमदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया।
कोहली को एक साथ दो अवॉर्ड
पूरे सीरीज में ही विराट कोहली अपने जबरदस्त फॉर्म में दिखे। जिसकी वजह से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने में कामयाब हुई। सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भी विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। तो वहीं पूरे सरीज में शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।
5-1 से जीता भारत
6 वनडे मैच की सीरीज को टीम इंडिया ने 5-1 से अपने नाम कर लिया। पूरे सीरीज में टीम इंडिया को बस एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिस मैच में टीम इंडिया को शिकस्त मिली उसका फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ था। इसके अलावा टीम इंडिया ने वनडे सरीज के सभी मैच अपने नाम कर साउथ अफ्रीका में एक अलग ही इतिहास बना दिया। अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी।