Virat Kohli Records: विराट कोहली को फैंस प्यार से किंग कोहली कहते हैं. लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाले कोहली आज 37 साल के हो गए हैं. 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से लेकर 2025 तक विराट कोहली का सफर ऐतिहासिक रहा है. 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर वह सब हासिल किया है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. कोहली सिर्फ रन मशीन नहीं, बल्कि ऐसे रिकॉर्ड होल्डर हैं, जो दुनिया के हर बल्लेबाज के लिए सपना जैसे हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर जानिए उनके 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिनके टूटने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे.

विराट कोहली के 5 महारिकॉर्ड टूटना असंभव!

  1. सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान

विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. टेस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड है. इस दिग्गज ने कप्तान के रूप में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट खेले, जिनमें से 40 जीते. यह किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. खास बात ये है कि कोहली ने SENA देशों में 7 जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में भारत 43 महीनों तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 रहा. ये रिकॉर्ड साबित करते हैं कि कोहली जैसा कोई नहीं.

  1. ODI का असली बादशाह

विराट कोहली को सही मायनों में वनडे का नंबर-1 बल्लेबाज़ कहा जाता है. उन्होंने अब तक 305 मैचों में 57.71 की अविश्वसनीय औसत से 14,255 रन बनाए, जिसमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं. रन चेज़ में तो उनका प्रदर्शन और भी खतरनाक है. उन्होंने रन चेज में 6 हजार प्लस रन किए हैं, वो भी 89.29 के साथ. इतना औसत किसी दूसरे खिलाड़ी का नहीं है. सचि तेंदुलकर का भी नहीं. खास बात ये है कि कोहली 8,000 से लेकर 14,000 ODI रन तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 765 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ जीता और भारत को कई मैचों में जीत दिलाई.

  1. ICC टूर्नामेंट्स में सबसे भरोसेमंद बैट्समैन

बड़े प्लेटफॉर्म पर बड़े खिलाड़ी पहचाने जाते हैं और विराट इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. उन्होंने ICC टूर्नामेंटों में 90 मैच खेलकर 61.33 की शानदार औसत से 3,800+ रन बनाए हैं। कोहली तीन बार ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ रह चुके हैं. दुनिया में ऐसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है. खास बात ये भी है कि नॉकआउट मैचों में 1,000+ रन ये साबित करते हैं कि दबाव वाली रातों का सबसे बड़ा सितारा विराट कोहली की हैं.

  1. वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली का 2023 वर्ल्ड कप इतिहास के पन्नों में हमेशा चमकेगा. उन्होंने 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बना थे, जो किसी एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा हैं. तीन शतक और छह फिफ्टी बताती हैं कि वे हर मैच में भरोसेमंद, स्थिर और मैच विनर थे. यह रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि इतने लम्बे टूर्नामेंट में इतनी निरंतरता दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं.

  1. ODI रन चेज़ में सबसे ज्यादा शतक

विराट को ‘चेज़ मास्टर’ सिर्फ यूं ही नहीं कहा जाता. उन्होंने रन चेज करते हुए वनडे में 27 शतक लगाए हैं. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है और इतने दूर कि कोई बल्लेबाज पास तक नहीं पहुंच पाया. इतना मुश्किल रिकॉर्ड इस वजह से है क्योंकि टारगेट का दबाव, गेंदबाजी रणनीति और मैच का दबाव, सब एक साथ होता है और कोहली ऐसे बीच में खड़े होकर मैच जीता देते हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ना में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे.