मुंबई। टी-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है. जिसकी तैयारी के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. इसी तरह विराट कोहली भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बिजी है. अपनी फैमिली के साथ वो दुबई में मौजूद हैं. अनुष्का और विराट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं.
दुबई में मौजूद विराट कोहली ने अपने इंस्टा पर अपनी वामिका और पत्नी के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए फोटो शेयर की है. लेकिन इस बार भी उन्होंने अपनी बेटी वामिका का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है. वे हर बार अपनी बेटी का चेहरा छिपाकर ही फोटो क्लिक करते हैं.
शेयर की हुई फोटों में अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ सुबह का नाश्ता करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें तीनों साथ में बैठकर नाश्ता कर रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रही है.
हाल ही में अनुष्का ने अष्टमी की बधाई देते हुए वामिका के साथ एक फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को देवी का रूप बताया था. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी इटली में हुई थी. दोनों 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. 11 जनवरी 2021 को दोनों ने बेटी वामिका ने जन्म लिया था.