नई दिल्ली . भारतीय जनता पार्टी ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया. दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को सौंप दिया था. जिसके बाद से वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उस वक्त कहा था कि आदेश गुप्ता का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. आगे नोटिस जारी होने तक वीरेंद्र सचदेवा को प्रदेश बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

इनके अस्थायी अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. दिल्ली भाजपा द्वारा की गई इसकी व्यवस्था की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिला व मंडल कार्यकारिणी की बैठक कम समय में कराकर इन्होंने अपनी संगठनात्मक कौशल का परिचय दिया. पहली बार मंडल स्तर की कार्यकारिणी बैठक में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया.

कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा?

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नवयिुक्त स्थायी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा साल 1988 से ही राजनीति में एक्टिव हैं. वह बीजेपी चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं. साल 2007 में वे चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष बनाए गए थे. इसके बाद साल 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गए. साल 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए. अब उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.