स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज (ODI series) में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की ‘पुरानी’ रणनीति पर नाराजगी जताई है. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे जबकि सहवाग ने रोहित शर्मा की टीम से ‘जागने’ के लिए कहा. अपने चिर परिचित अंदाज में सहवाग ने ट्वीट किया कि क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी पफॉमेंस यार. जागने की जरूरत है.
इससे पहले वर्षा बाधित वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 1-0 से हराया था. भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ICC का कोई खिताब नहीं जीता है. प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति सालों पुरानी है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है.
गलतियों से सबक नहीं लिया- प्रसाद
प्रसाद ने कहा कि भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी. IPLल शुरू होने के बाद से हम एक भी T20 विश्व कप नहीं जीत सके और पिछले 5 वर्षों में बेमानी द्विपक्षीय सीरीज जीतने के सिवाय वनडे में भी कुछ खास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है और वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे. बदलाव जरूरी है.
इसे भी पढ़ें :
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा