भारतीय क्रिकेटरों की फिटनेस से नाराज पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज, जानिए क्या कहा?

Sports News. पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर नहीं जिम में चोटिल हो रहे हैं. हमारे समय के खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में भारतीय टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सहवाग ने कहा कि हमारे समय वेट ट्रेनिंग नहीं होती थी. इसके बावजूद हम पूरे दिन खेलते थे. यह कोहली का तरीका हो सकता है, लेकिन हर कोई कोहली नहीं है. आपको अपने शरीर के अनुसार ट्रेनिंग की योजना बनाना होगा. केएल राहुल, रोहित शर्मा और अय्यर सभी वेट ट्रेनिंग के कारण ही चोटिल हो रहे हैं. वे सब जिम में चोटिल हो रहे हैं, खेल के मैदान पर नहीं. क्रिकेट में खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग क्यों कर रहे हैं, यह मेरी समझ से बाहर है. इसकी जगह आपको वो अभ्यास करने चाहिए, जिससे आपके खेल में सुधार हो.

अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज से बाहर हो गए. हाल में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद टेस्ट के दौरान उन्होंने कमर दर्द की शिकायत की थी और बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे. बुमराह पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले वर्ष सितंबर के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक