स्पोर्ट्स डेस्क. वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम का हमेशा से पसीना छुड़ाया है. इनकी बैटिंग देख लोग हक्के-बक्के रह जाते थे. सहवाग टेस्ट मैच को भी वनडे फार्मेट समझकर ही बल्लेबाजी करते थे. पहले ही गेंद से गेंदबाजों की क्लास लगाना ही सहवाग हो खास बनाता है. ऐसे में फैन्स को एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग की झलक मैदान पर दिख सकती है. क्योंकि वीरेंद्र सहवाग का बेटा अब प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रख चुका है.
बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली टीम के स्क्वॉड में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को भी शामिल किया गया है. 15 साल के आर्यवीर अब क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दिल्ली की टीम अभी बिहार के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है, हालांकि आर्यवीर को इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन बड़े स्तर पर उनकी एंट्री हो गई है.
आर्यवीर सहवाग के इंस्टाग्राम को देखें तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कई वीडियो पोस्ट की हुई हैं, जिसमें वह अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह ही स्टांस लेते नजर आ रहे हैं और नेट्स में जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. आर्यवीर की बैटिंग स्टाइल भी वीरेंद्र सहवाग से काफी मिलती-जुलती है.
अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम:
आर्नव बग्गा (कप्तान), सार्थक रे, प्रणव, सचिन, अनिंदो, श्रेय सेठी (विकेटकीपर), प्रियांशु, लक्ष्मण, उद्धव मोहन, ध्रुव, किरित कौशिक, नैतिक माथुर, शांतनु यादव, मोहक कुमार, आर्यवीर सहवाग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक