Virender Sehwag Son Vedant: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने अपने खेल से धमाल मचा दिया है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए सहवाग के छोटे ने बेटे ने अपनी जादुई स्पिन से विकेटों की झड़ी लगा दी है. 

Virender Sehwag Son Vedant: भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग तो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाते थे. अब उनके दोनों बेटे भी क्रिकेट की फील्ड में अपना लोहा मनवाना शुरू कर दिया है. सहवाग के बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे का नाम वेदांत है. आर्यवीर एक बल्लेबाज हैं, जबकि वेदांत ऑफ स्पिनर हैं. सहवाग के छोटे बेटे ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अपनी स्पिन का जूद दिखाया और अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी.

वेदांत सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में ऐसा कहर बरपाया कि विकेटों की झड़ी लगा दी. उनके प्रदर्शन पर तरह-तरह की हेडलाइन बन रही है और उन्हें भविष्य  का भारतीय क्रिकेट का अश्विन कहा जा रहा है.

वेदांत सहवाग की फिरकी ने मचाया धमाल (Virender Sehwag Son Vedant)

अंडर 16 दिल्ली टीम की ओर से खेलते हुए सहवाग के छोटे बेटे वेदांत सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की. 204-25 की मर्चेंट ट्रॉफी में वेदांत ने 5 मैच खेले और 24 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

वीरू ने की तारीफ

वेदांत के पिता वीरेंद्र सहवाग भी अपने बेटे की स्पिन की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. वीरू ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. सहवाग ने कैप्शन में लिखा- ‘वेदांत ने शानदार खेल दिखाया. 5 मैचों में 24 विकेट लिए.’

ऐसा रहा वेदांत सहवाग का प्रदर्शन

वेदांत सहवाग ने अंडर 16 दिल्ली की टीम से खेलते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट लिए. और 2 बार 4-4 विकेट चटकाए. इस दौरान वेदांत का एवरेज 19.33 का रहा. इतना ही नहीं वेदांत दिल्ली की ओर से 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं.

बड़े बेटे ने बल्ले से मचाया था कहर

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने तो अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी लेकिन उनके बड़े बेटे आर्यवीर ने तो बल्ले से धमाल मचाया था. दिल्ली अंडर टीम से खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर ने ताबड़तोड़ 297 रनों की धांसू पारी खेली थी. वह अपने सहवाग की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. सहवाग के दोनों बेटे अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. अगर ऐसा ही खेल दिखाते रहे तो जल्द ही दोनों टीम इंडिया के लिए भी खेल सकते हैं.