Virender Sehwag unbreakable cricket record : वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने दौर के घातक ओपनर्स में शुमार रहे. पहली गेंद पर चौका लगाना उनकी आदत थी. ये खिलाड़ी चौके-छक्कों की बारिश के लिए पहचाना जाता था. 14 साल तक वो टीम इंडिया के लिए खेले. इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. सहवाग ने 2015 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. उनके संन्यास को 10 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके कुछ रिकॉर्ड के करीब भी कोई बैटर नहीं पहुंच पाया है.

वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन हम आपके लिए उनका वो महारिकॉर्ड लाए हैं, जो सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार भी नहीं कर पाए. उनका ये रिकॉर्ड कई साल तक टूटना मुश्किल लगता है. ये रिकॉर्ड है टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने का. जी हां, वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते भारतीय हैं.

आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?

दाएं हाथ के इस तूफानी ओपनर ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. ये उनके करियर का पहला टेस्ट तिहरा शतक था, जिसके दम पर वो ‘मुल्तान का सुल्तान’ कहलाए. फिर पूरे 4 साल बाद 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सहवाग ने यही कमाल किया. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 319 रन बना डाले और टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. पिछले 18 साल से यह रिकॉर्ड अमर है.

2008 से लेकर 2025 तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे कई स्टार आए, लेकिन कोई भी सहवाग जैसा कमाल करना तो दूर, टेस्ट में एक तिहरा शतक भी नहीं लगा पाया. करुण नायर ने जरूर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया, लेकिन वह सिर्फ एक बार ही ऐसा कर पाए हैं.

सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना मुश्किल

वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में टेस्ट में जो तिहरा शतक ठोका था, वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है, क्योंकि उनकी यह पारी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी के तौर पर दर्ज है. सहवाग ने महज 278 गेंदों पर ही 300 रन ठोक दिए थे. उन्होंने 304 गेंदों पर 319 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 42 चौके और 5 छक्के शामिल थे. मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं था, जहां सहवाग ने चौका ना मारा हो. वो भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बैटर भी हैं.

भारत की ओर से सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (Batsmen with the highest Test score for India)

वीरेंद्र सहवाग- 319 रन, विरुद्ध साउथ अफ्रीका (साल 2008)

वीरेंद्र सहवाग- 309 रन, विरुद्ध पाकिस्तान (साल 2004)

करुण नायर- 303 रन, विरुद्ध इंग्लैंड (साल 2016)

वीरेंद्र सहवाग- 293 रन, विरुद्ध श्रीलंका (साल 2009)

वीवीएस लक्ष्मण- 281 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (साल 2001)

कैसा रहा वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर?

वीरेंद्र सहवाग का करियर ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने ओपनिंग की परिभाषा बदल दी थी. टेस्ट हो या वनडे, वो दोनों फॉर्मेट में एक ही अंदाज में खेलते थे. सहवाग की खासियत ये थी कि वो बड़ी पारियां खेलने के लिए पहचाने जाते थे. 20 अक्टूबर 2015 को अपने 37वें जन्मदिन पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL समेत सभी तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. टीम इंडिया के लिए टेस्ट के 104 मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल थे. 251 वनडे मैचों में उन्होंने 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं टी20 के 19 मैचों में उन्होंने 394 रन बनाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H