
भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को दो साल पुराने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था. चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाना पुलिस ने विनोद सहवाग को 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में हिरासत में लिया. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां उनके वकील ने तुरंत जमानत के लिए याचिका दायर की.
सहवाग ने भाई को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध किया है और मामले का निर्णय अभी आना बाकी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस के मामले में कार्यवाही चल रही है. आरोपी की जमानत याचिका पर गुरुवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई.
मामले की सुनवाई 10 मार्च तक के लिए स्थगित
आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए पुलिस ने तर्क प्रस्तुत किया कि उसने पहले ही न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है और यदि उसे जमानत दी गई, तो वह जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से वही अपराध कर सकता है. अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रखते हुए मामले की सुनवाई को 10 मार्च तक के लिए टाल दिया.
2023 में मामला दर्ज किया गया
विनोद और मेसर्स जाल्टा फूड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के अन्य दो निदेशकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174-ए के तहत मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में 2023 में मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी सेक्टर 12, पंचकूला के निवासी और श्री नैना प्लास्टिक्स बद्दी के मालिक कृष्ण मोहन खन्ना की शिकायत पर दर्ज की गई, जब तीनों द्वारा जारी चेक बैंक द्वारा बाउंस हो गए थे.
उद्धव का हमला, बोले- RSS नेता भैयाजी जोशी पर दर्ज हो देशद्रोह का केस
क्या है पूरा मामला?
श्री नैना प्लास्टिक कंपनी के वकील विकास सागर ने बताया कि जाल्टा कंपनी ने उनकी कंपनी को लगभग 7 करोड़ रुपए की सामग्री की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया था. इसके तहत, जाल्टा कंपनी ने जून 2018 में शिकायतकर्ता कंपनी को 7 बैंक चेक, प्रत्येक 1 करोड़ रुपए के, प्रदान किए. हालांकि, जब शिकायतकर्ता कंपनी ने इन चेकों को अपने खाते में जमा किया, तो फंड की कमी के कारण ये चेक बाउंस हो गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक