पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के मामले में दिल्ली से लेकर पंजाब तक राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. उन्होंने आतिशी से जुड़े विवादित वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उन पर और हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कराने की खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा है कि दिल्ली बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता केजरीवाल द्वारा कराई जाने वाली झूठी FIR से डरने वाला नहीं है.
रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आतिशी मार्लेना के विवादित बयान से संबंधित वीडियो क्लिप एक्स पर साझा की थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने उनके विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी. उन्होंने कहा कि आज वही वीडियो क्लिप उन्होंने स्वयं अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है और हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी इसे साझा करने का आह्वान किया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो पंजाब सरकार मेरे सहित हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कराए.
‘केजरीवाल के इशारे पर पंजाब में FIR दर्ज’
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में यह घटना हुई, उसी दिन आतिशी मार्लेना गोवा चली गईं. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक चली विधानसभा कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस जारी कर सदन में आकर अपना पक्ष रखने को कहा, लेकिन वो उपस्थित नहीं हुईं. इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल के इशारे पर पंजाब में FIR दर्ज कर दी गई.
‘पंजाब सरकार ने आतिशी को क्लीन चिट दे दी’
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भली-भांति जानते हैं कि विधानसभा के भीतर घटित किसी भी घटना या विवाद पर संज्ञान लेने का अधिकार केवल विधानसभा अध्यक्ष को होता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा फॉरेंसिक जांच की मांग किए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश भी दे दिए थे, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही पंजाब सरकार ने आतिशी मार्लेना को क्लीन चिट दे दी और मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर दी.
‘केजरीवाल को सरकार जाने का डर’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अब यह डर सताने लगा है कि उनकी सरकार पंजाब से भी जाने वाली है. इसी घबराहट में वो अनैतिक रूप से पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर दिल्ली के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है.
वीरेंद्र सचदेवा ने शेयर किया आतिशी का वीडियो
वहीं AAP नेता आतिशी का वीडियो पोस्ट करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ‘दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हमारे गुरुओं के बारे में अपशब्द कहे और जब यह मुद्दा बीजेपी नेताओं ने उठाया तो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पुलिस द्वारा मंत्री कपिल मिश्रा पर FIR करवा दी जिसका पंजाब पुलिस को कोई अधिकार नहीं है. आज बीजेपी का हर कार्यकर्ता आतिशी का वीडियो ट्वीट कर केजरीवाल और पंजाब पुलिस को चुनौती देता है की वो बीजेपी के कितने कार्यकर्ताओं पर FIR करेंगे ! केजरीवाल , आतिशी और उसके पूरे गिरोह को हमारे गुरुओं के लिए कहे गए अपशब्द के लिए माफी मांगनी पड़ेगी.
क्या है मामला
दरअसल दिल्ली विधानसभा में पिछले सप्ताह सेशन चल रहा था. सदन में नवंबर 2025 में गुरु तेग बहादुर की 350वें शहादत दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम को लेकर बहस हो गई थी. इसी दौरान नेता विपक्ष आतिशी ने भी इस पर अपना पक्ष रखा था. इस पर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि आतिशी ने विधानसभा में प्रदूषण की चर्चा की मांग करते हुए सिख गुरु के लिए आपत्तिजनक बात कही.
बताया जाता है कि मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने वीडियो की जांच कराई तो ये फर्जी निकला. जिसके बाद जालंधर पुलिस ने कपिल मिश्रा समेत कांग्रेस और अकाली दल के कुछ नेताओं के साथ फेक वीडियो फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


