स्पोर्ट्स डेस्क– हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो जिस टीम से खेल रहा है वो उस टीम का एक दिन कप्तान बने। और इंडियन क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी तो हर खिलाड़ी करना चाहता होगा। लेकिन क्रिकेट के इस खेल में कप्तानी हर किसी को नहीं मिलती, एक अच्छे लीडर को ही कप्तानी मिलती है। जिसको क्रिकेट की अच्छी समझ हो, जो टीम में आगे बढ़कर मोर्चा संभाले, जैसे सौरव गांगुली, एम एस धोनी और अब विराट कोहली कर रहे हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में जबरदस्त खेल दिखा रही है। कोहली की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी का कायल हर कोई है। लेकिन टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर अब वीरेंन्द्र सहवाग ने अपने मन की बात कही है।

कप्तानी को लेकर बोले सहवाग
वीरेंन्द्र सहवाग टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैं, ऐसे बल्लेबाज, जब मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो किसी भी मजबूत गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते थे। फिलहाल सहवाग अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं।किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला तो रविवार को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहवाग ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज भारतीय टीम का कप्तान बने।
सहवाग ने कहा मैं गेंदबाजी कप्तान का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैने कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम को कप्तान के रुप में देखा है। भारत में आप आमतौर पर गेंदबाज को कप्तानी सौंपते लेकिन उम्मीद है कि विराट के बाद किसी गेंदबाज को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाएगी।

इतना ही नहीं जब वीरू से किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने कहा मैं अश्विन के साथ खेला हूं, और मैं जानता हूं कि उनकी क्रिकेट को लेकर मानसिकता कैसी है। वो पंजाब टीम की कप्तानी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। सहवाग के मुताबिक इस बार के आईपीएल में उनकी टीम एकदम परफेक्ट है, और वीरू को उम्मीद है कि अश्विन की कप्तानी में उनकी टीम कमाल का खेल दिखाएगी।