स्पोर्ट्स डेस्क– भारत इन दिनों अपने साउथ अफ्रीकी दौरे पर है। जहां सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भी जारी है। भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। क्योंकि सीरीज के शुरुआत दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है। जिसके बाद से टीम इंडिया के बल्लेबाजों की लगातार आलोचना हो रही है। तो वहीं इसके साथ-साथ कुछ दिग्गज खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली के कप्तानी में लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि कई दिग्गजों का ये मानना है कि टीम सेलेक्शन में चूक हुई है। जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा है।
अभी कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए थे। और अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंन्द्र सहवाग ने भी कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है।

कोहली को लेकर सहवाग ने कहा
विराट कोहली को लेकर वीरेंन्द्र सहवाग ने कहा की मौजूदा दौर में इंडियन क्रिकेट टीम में ऐसा कोई नहीं है जो विराट कोहली को उनकी गलती बता सके। क्योंकि कोहली के सामने कोई बोलने वाला ही नहीं है। वीरू विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट करने की रणनीति की आलोचना पहले ही कर चुके हैं।
सहवाग ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी जरूरत है। जो मैदान पर उन्हें उनकी गलितयां बता सके। हर टीम में चार से पांच खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं। और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोकते हैं। अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को गलत फैसला करने पर रोक सके। हलांकि सहवाग ने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि कोच रवि शास्त्री कोहली को जरूरत पड़ने पर सलाह देते होंगे। उन्होंने कहा अगर टीम में कोई मतभेद है तो सपोर्ट स्टाफ सहित सबको साथ बैठकर दिक्कतों को दूर करना चाहिए।
इससे पहले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी वीरेंन्द्र सहवाग ने विराट कोहली की कप्तानी में लिए गए फैसलों की आलोचना की थी। सहवाग ने शिखर धवन को एक टेस्ट मैच में फेल होने पर, और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के फैसले की जमकर आलोचना की थी।