दिल्ली. पुलवामा में हुई शहादत से देश दहला हुआ है. लोग उदास हैं. परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रहे हैं. वहीं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने शहीदों के लिए जो करने की इच्छा जताई है, उसे शहीदों को सच्ची सलामी कहा जा सकता है. सहवाग ने नमन करते हुए सभी 40 शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की पेशकश की है. सहवाग ने कहा कि मैं शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने को तैयार हूं.

वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए इस भीषण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये थे तथा कई बुरी तरह से घायल हो गए. सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘’हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं. सौभाग्य होगा.’

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पहले भी ट्वीट कर कहा था, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस कायराना हमले ने बहुत दर्द पहुंचाया है. इसमें हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं. दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. उम्मीद करता हूं घायल जवान जल्दी ठीक होंगे.’’