रायपुर। जब बात प्रदेश के गौरव की हो.. अभिमान की हो या फिर छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान की हो और फिर उसमें भी सूबे के मुखिया भूपेश बघेल की अपील भी साथ में हो तो ऐसा नजारा सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही देखने को मिल सकता है। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के आह्वान पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में ना सिर्फ मंत्री, अफसर दौड़े बल्कि इस अभियान में एक ऐसा दिव्यांग भी शामिल हुआ, जो कि बहु दिव्यांग है। जन्म से जिनके दोनों हाथ नहीं है और वे मूक-बधिर भी हैं।
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रहने वाले गौकरण पाटिल की। गौकरण के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है और वे ना तो बोल पाते हैं ना ही सुन पाते हैं। गौकरण ने दिव्यांगता को अपने जीवने में कभी आड़े नहीं आने दिया और वे अपने पैरों से ही चित्रकारी करते हैं। अपने पैर के अंगूठे और उंगली में कूची थामे हुए गौकरण ने छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का रंग भरते हुए आज रन विथ छत्तीसगढ़ की तस्वीर बनाई। इसके साथ ही गौकरण ने दौड़ भी लगाई। गौकरण के ये दोनों वीडियो सामने आए हैं।
गौकरण इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पीएम नरेन्द्र मोदी, सोनिया गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों की तस्वीरें बना कर उन्हें भेंट भी कर चुके हैं।
गौकरण ने अपनी स्कूली शिक्षा श्रवण बाधित स्कूल प्रयास से पूरी की। इसके बाद वे दुर्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज से स्क्रीन प्रिंटिंग और डीटीपी का कोर्स किया। गौकरण ने यूपी के चित्रकूट स्थित जगदगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय से एमए फाइन आर्ट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=l3wWeJyDGbE[/embedyt]