रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक शुरू हो गई है. वहीं बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा होगी. करीब 2 साल की कांग्रेस सरकार की असफलता को गांव-गांव तक जाकर बताने की रणनीति बनाएंगे. इस सरकार से कोई भी वर्ग संतृष्ट नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बोले कि राज्य सरकार हर मोर्चे फेल है, सरकार को घेरने रणनीति बनाई जाएगी. केंद्र की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर बात होगी.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कार्यसमिति के सदस्य मौजूद हैं.