दिल्ली. लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. एनडीए का मुकाबला करने के लिए इंडी गठबंधन अपनी रणनीति तैयार कर रहा है. INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग ही सबसे बड़ा पेंच है. एलायंस के कई घटक दलों ने अपनी-अपनी सीटों पर दावा भी ठोक दिया है.

इसी बीच गठबंधन की शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष. नेताओं की इस ऑनलाइन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल ज्यादतर दल सहमत है, लेकिन इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कुछ नहीं कहा है.

Nitish-kumar

विपक्षी गठबंधन इंडिया की शनिवार को होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन को सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना है. कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति आए दिन सीट बंटवारे को लेकर राज्यवार चर्चा कर रही है. गठबंधन समिति अब तक तक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग कर चुकी है.

क्या बोले नीतीश कुमार?

यहां पत्रकारों ने नीतीश कुमार से इंडी गठबंधन में खींचतान और सीटों के बंटवारों पर सवाल पूछा. नीतीश कुमार ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर बोले गए कि सब समय पर हो जाएगा, चिंता मत करिए.