रायपुर/पुदुचेरी। कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है. ऐसे में वायरस को लेकर देश में हर कोई बेहद फ्रिकमंद है. सिवाय कुछ लापरवाह लोगों को छोड़ दें तो अधिकतर लोगों पूरी सजगता और सतर्कता बरत रहे हैं. कुछ सजगता और जागरूकता संदेश देते हुए केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. कोरोना टेस्ट के लिए बकायदा विधानसभा परिसर में एक शिविर का आयोजन आज किया गया था.

इस शिविर में मुख्यमंत्री सामी के साथ विधानसभा अध्यक्ष शिवकोलुंडू भी कोरोना टेस्ट कराया है. वहीं उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया. जाँच के बाद नारायणसामी ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से संकट के समय उचित मदद नहीं मिल रहा है. केंद्र शासित प्रदेश को अगर समय केंद्रीय सहायता नहीं मिलेगा तो राज्य कैसे बचेगा ? उन्होंने मोदी सरकार से राहत पैकेज देने की मांग की है.

गौरतलब है कि पुदुचेरी में अभी तक कोरोना के कुल 7 मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन लोग ठीक भी चुके हैं. राज्य में कोरोना संकट से बचने सामी सरकार की ओर से एहियातन कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता के बीच सामी ने अपने सरकार के साथियों के जाँच कराकर समाज को संदेश देने का काम किया है. फिलहाल सामी सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की जाँच रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट कल यानी शुक्रवार तक आ सकती है.