दिल्ली. अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अपनी वीजा नीति में संशोधन करते हुए वीजा वैधता को पांच साल से घटाकर एक साल कर दिया है।

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अमेरिका ने कहा कि एच (अस्थायी कार्य वीजा), आई (पत्रकार एवं मीडिया वीजा), एल (अंतरकंपनी स्थानान्तरण वीजा) और आर (धार्मिक कार्यकर्ता) वीजा के लिए अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाएगा।

अधिसूचना के हवाले से कहा, ‘अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा वैधता पांच साल से घटकार एक साल कर दी है जबकि पत्रकार और मीडियाकर्मी यात्रा परमिट के नवीनीकरण के बिना तीन महीने से अधिक समय देश में नहीं रह पाएंगे।’