भारतीय गायक और संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) अब छह साल बाद सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) शो को अलविदा कह रहे हैं. वो पिछले 6 साल से इंडियन आइडल को जज कर रहे थे. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर किया है.

विशाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम में श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में एक नोट के साथ वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “अलविदा, यारो. 6 सीज़न में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी. @sonytvofficial @aradhanbhola @chitralangeh. हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस वीडियो पर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा है कि “मेरे पास बस इतना ही है दोस्तों! लगातार छह सीजन के बाद, आज रात इंडियन आइडल (Indian Idol) में जज के तौर पर मेरा आखिरी एपिसोड है. मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी. श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरी प्रोडक्शन टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी), और सभी सह-जज, गायक और संगीतकार इतने सालों से शुक्रिया. यह वाकई घर जैसा है. वह मंच शुद्ध प्रेम है.”
इंडियन आइडल (Indian Idol) टीम को एक नोट के साथ धन्यवाद देते हुए विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी. मैं सचमुच केवल इसलिए जा रहा हूँ क्योंकि मैं अपना समय वापस चाहता हूँ. हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकता! (हवाई जहाज, ग्लोब और अंकुर इमोजी). श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, अनन्या, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरे प्रोडक्शन क्रू, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी), और सभी गायक और संगीतकार! साथ ही मिक्स, साउंड और टेक क्रू (महेश जी, राकेश और सभी), लाइटिंग वाले, स्टेज हैंड, सफाई करने वाले, साजिदभाई और सतीशभाई (हमारे स्टिल फोटोग्राफर), और सभी. आप सभी को केवल प्यार और एक अतिरिक्त माफी के साथ जो भी मैंने यहाँ छोड़ा है.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
विशाल ददलानी की फीस
बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने सीजन 10 से सीजन 15 तक इंडियन आइडल (Indian Idol) को जज किया है. वह इंडियन आइडल जूनियर सीजन 1 और 2 में भी जज थे. रिपोर्ट्स की मानें तो विशाल को शो जज करने के लिए हर एपिसोड के साढ़े 4 लाख रुपए मिल रहे थे. हाल ही में सीज़न 15 में मनीषा घोष विजेता रहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक