रायपुर। देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है. केंद्र और राज्य के अलग-अलग टैक्स होते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार को टैक्स कम करना चाहिए. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत है. कांग्रेस ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. बौखलाकर अपनी कमजोरी छिपाने कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.

जनता को परेशान करने कांग्रेस कर रही चक्काजाम

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आम जनता को परेशान करने के लिए कांग्रेस चक्काजाम कर रही है. महंगाई बढ़ने से केंद्र सरकार भी चिंतित है. केंद्र इसका समाधान ढूँढ रहा है. राज्य सरकार यदि जनता की हितैषी है, तो पेट्रोल-डीज़ल, गैस में लगने वाले राज्य के टैक्स को कम कर राहत दे.

प्रधानमंत्री आवास का काम ठप्प

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोगों में नाराज़गी है. कांग्रेस सरकार आने के बाद एक भी किस्त जारी नहीं की गई. आवास के काम ठप्प हैं. चार लाख मकान बनाने का काम केंद्र ने राज्य को दिया था. जिनमें से तीन लाख से ज़्यादा लोगों के मकान बनाने के काम को लौटा दिया. निराश्रित पेंशन ठप्प पड़ा है. कई महीनों से ये लम्बित है. किसानों को दो सालों से धान बेचने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. विकास के सारे काम ठप्प हैं. 14वीं वित्त आयोग की मूलभूत की राशि भी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में खर्च की जा रही है. यह बकवास योजना है. इससे पंचायतों का विकास ठप्प हो गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ली वीडियो कांफ्रेंसिंग

विष्णुदेव साय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोविड-19 को लेकर लड़ी गई लड़ाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण योजना के तहत राशन दिया गया. गैस सिलेंडर दी गई. कृषक सम्मान निधि किसानों को दिया गया. डेढ़ सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई की कमी ख़त्म की गई. देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन तैयार की. इन बातों को नीचे कार्यकर्ताओं तक लेकर जाना है. विष्णुदेव साय ने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत बीजेपी का कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य में लगा रहा,
जबकि दूसरी राजनीतिक पार्टियां आइसोलेट हो गई थी. नुख्ता चीनी में लगी रही. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे है, बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है.

मोदी की ग्लोबल रैंकिंग पर बोले

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लोबल रैंकिंग पर कहा कि मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. 24 के से 18 घंटे काम करते हैं. देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बता दें कि दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले नेताओं में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है. प्रधानमंत्री की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है.

अब शुरू होगा जिलों का दौरा

विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है. अब संगठन की गतिविधियां बढ़ाने के लिहाज से जल्द ही जिलों का दौरा शुरू किया जाएगा. सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामकता भी दिखाएंगे.

सरकार नक्सलियों के नाम पर नहीं बांट रही पट्टा

वनांचल में वनभूमि पट्टा के वितरण में आई खामी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है. सरकार नक्सलियों के नाम से पट्टा नहीं बांट पा रही है. ये सरकार की ही कमजोरी है. ये सरकार सिर्फ़ बहाना बनाने जानती है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material