रायपुर. विष्णुप्रिया क्लिनिक के सफल शुरुआत के 11 साल आज पूरे हो चुके. आज से 11 वर्ष पहले स्किन और हेयर ट्रीटमेंट के साथ डॉ रश्मि दूबे ने विष्णुप्रिया क्लिनिक की शुरुआत की थी जिसने कई आयामों को पार कर एक प्रतिष्ठि और भरोसेमंत क्लिनिक के रूप में लोगों के बीच खुद को स्थापित किया है. क्लिनिक के बेमिसाल-11 साल…बेहद उत्साह के साथ आज मनाया गया. हर साल की तरह डॉ दूबे ने रायपुर वसियों को बेहतर ट्रीटमेंट देने के उद्देश्य से दो नए मशीन ट्रायोलाइपोलिसिस और स्किन एनालिजर लॉन्च किए. लॉन्चिंग के दौरान न्यूज24 के सलाहकार संपादक संदीप अखिल, विष्णुप्रिया क्लिनिक के पार्टनर पीयूष मिश्रा प्रोफेसर डॉ प्रीति सथपति और डॉ शिप्रा शर्मा मौजूद रहीं.

डॉ रश्मि दूबे ने इन मशीनों से मिलने वाले स्किन संबंधित समस्याओं के समाधान को बेहतर समझाते हुए बताया कि ट्रायोलाइपोलिसिस स्पॉट रिडक्शन और फैट फ्रीजिंग पर काम करते हुए बेहद कम समय में बॉडी को स्लिम करने में मदद करता है, इससे 3-4 इंच फैट लॉस होता है.

वही स्किन एनालिज़र मेटाबोलिज्म, uv टोन और धूप का स्किन पर प्रभाव और स्किन की एज जानने में मददगार होता है. ये स्किन से संबंधित हर समस्या को बारीकी से जांच करता है और सलूशन के साथ स्किन के इंप्रूवमेंट की भी जानकारी देता है. इसके अलावा विष्णुप्रिया Hyper Pigmentation, Laser Acne, Hair Loss, Sun Burn, Scar Treatment,Hair Transplant Surgery जैसे अनेक स्किन और हेयर ट्रीटमेंट प्रदान करता है.

क्लिक की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर को लेकर डॉ दूबे ने बताया कि हेयर और स्किन के साथ 11 साल पहले उन्होंने शुरुआत की थी. तब लोगों में अपने स्किन को लेकर जागरूकता कम थी. लेकिन अब समय बदल रहा है, लोगों में अवेयरनेस आने के साथ-साथ नए-नए ट्रीटमेंट भी आ रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए पिछले साल तीन से चार नए मशीन लॉन्च किये गए थे और इसी कड़ी में इस बार भी हाई क्वालिटी मशीन लॉन्च किये गये हैं, ताकि रायपुर वसियों को अच्छी ट्रीटमेंट देने में विष्णुप्रिया क्लिनिक सफल रहे.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें