शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) के बयान का विश्व हिंदू परिषद ने समर्थन किया है। VHP ने कहा कि 22 जनवरो को ऐतिहासिक दिन आ रहा है। इसलिए सनातनी संस्कृति और विचार से दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं जबलपुर के महापौर ने इंदौर मेयर को बधाई दी है।

मध्य भारत प्रांत प्रचार प्रसार के प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर मेयर की बात सच है और हम समर्थन भी करते हैं। देखने में आता है कि सांता क्लॉज़ और क्रिसमस पर बहुत सारे मॉल, कई सार्वजनिक स्थान, मार्केटिंग के स्थान पर विशेष ध्यान देते हैं। 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन आ रहा है, लिहाजा सनातनी संस्कृति और विचारधारा से दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

‘क्रिसमस ट्री और सांता लगाने पर आपत्ति नहीं तो राम का चित्र लगाने से भी नहीं होनी चाहिए…’ इंदौर महापौर के निर्णय पर कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी बोले- यह मौलिक अधिकार के खिलाफ है

उन्होंने कहा कि देश के बहुसंख्यकों को भूलना नहीं चाहिए। हिंदुओं की भावनाओं का आदर सम्मान भी करें। मार्केटिंग की प्लानिंग के चलते ऐसा करना ठीक नहीं है। कुछ की मानसिकता बदली तो कुछ को बदलने की जरूरत है, देश का माहौल राममय है। धर्म और समाज के विषयों को लेकर लोगों की भी प्रतिक्रिया जाहिर करें।

जबलपुर महापौर ने दी बधाई

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इंदौर मेयर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर महापौर को यह बात सीएम डॉ मोहन यादव से कहना चाहिए। पूरे मध्य प्रदेश में राम मंदिर बनना चाहिए। हम लोग पुरी ट्रेन भरकर अयोध्या जाएंगे। सब लोग अपने-अपने धर्म के अनुरूप काम करें।

महापौर के बयान पर सियासत: कांग्रेस विधायक बोले- उनका बयान अहंकार वाला, मंत्री चेतन्य ने कहा- किसी का दबाव नहीं

इंदौर मेयर ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के सारे मॉल, रेस्टॉरेंट और संस्थानों से राम की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था। जब 25 दिसंबर से अब तक मॉल में क्रिसमस ट्री और सांता तक लग सकता है। तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

भार्गव ने कहा था कि यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उन्हें जवाब देना जानती है। ये राम जी का काम है, रामराज्य का काम है। मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई तकलीफ होनी चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus