वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम (Vishwanath Corridor) के लोकार्पण को 13 दिसंबर 2021 को 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का पुनः लोकार्पण किया था. जिसके बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है.
इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में 24 घंटे तक रुद्राभिषेक का आयोजन होगा और इसके बाद 105 विग्रहों का पूजन किया जाएगा. इसके अलावा शुक्रवार को विश्व की मंगलकामना के लिए वैदिक यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन में विभिन्न कलाकारों द्वारा बाबा के दरबार में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीयः संगम नगरी में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली, अनूठी कलाकारी के जरिए दिया ये खास मैसेज…
इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और शंकर भगवान के प्रति गहरी आस्था को देखते हुए यह आयोजन विशेष महत्व रखता है. लोकार्पण के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राजनीतिक और फिल्म जगत के लोग बाबा के दरबार में हाजरी लगा चुके है.
काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के बाद से इस धार्मिक स्थल की महत्ता और भी बढ़ गई है. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें