रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को ग्राम आरागाही पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. सीएम ने दृष्टिबाधित बच्चों की मां अनति देवी को उनके दोनों दृष्टिबाधित बच्चों का इलाज कराने का आश्वासन दिया. वहीं सीमांकन की मांग करते रो पड़ी चंद्रकांता को सीएम ने पास बुलाकर समझाया और कलेक्टर को एक सप्ताह में सीमांकन कराने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को रामानुजगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम आरागाही पहुंचे थे. इस दौरान ग्राम आरागाही के दृष्टिबाधित बच्चों की मां अनति देवी ने अपनी आपबीती सुनाई. इसे सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनके दोनों दृष्टिबाधित बच्चों के इलाज के लिए शासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने अनति देवी को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
ये भी देखें – भेंट मुलाकात : सीएम का देसी अंदाज, ग्रामीण के घर जमीन पर बैठकर किया भोजन, रोटी-दाल, चावल का लिया आनंद, पेहटा और तिलौरी का चखा स्वाद …
सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को दृष्टिबाधित बच्चों के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो उन्हें बड़े अस्पताल में भी इलाज के लिए दिखाएंगे. इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक