ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव मंदिर के सीढ़ियों और पहाड़ पर तेंदुए को विचरण करते देखे जाने के बाद किया गया है.

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि विगत कुछ दिनों से मां बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों और पहाड़ी पर तेंदुआ को विचरण करते देखा गया है. दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान रखते हुए ट्रस्ट समिति ने ऊपर मंदिर में पैदल दर्शनार्थियों के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया है. रोपवे का संचालन भी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. नीचे बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन का समय पूर्ववत रहेगा.