रायपुर। कोविड-19 की वजह से मंत्रालय में आम लोगों के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी में अब छूट दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी पत्र में आम लोगों को दैनिक पास के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी गई है. प्रवेश के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा.
मंत्रालय में अधिकारियों-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को देखते हुए सुविधा के लिए निर्देश जारी किया गया है. इसमें मंत्रालय सुरक्षा कार्यालय द्वारा जारी वैध स्थायी/अस्थाई प्रवेश-पत्र प्राप्त व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. इसके अलावा शासकीय कार्य या विभागीय कार्य के उद्देश्य से विभागीय सचिव के अनुमति से ही लोगों को मंत्रालय में प्रवेश दी जाएगी. इसके अलावा बैठक, निजी कार्य और सौजन्य भेंट करने अन्य आगंतुक व आम जनता को सुरक्षा कार्यालय द्वारा जारी दैनिक पास के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
जारी निर्देश में मंत्रालय में आने वाले सभी आगंतुकों से कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भवन में प्रवेश करते समय सेनीटाइजर और मास्क का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने की बात कही गई है. इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर जारी प्रवेश-पत्र निरस्त कर दिया जाएगा.