अमित मंकोडी, आष्टा। VIT College: सीहोर जिले के आष्टा में VIT कॉलेज ‘रणभूमि’ में बदल गया। बताया जा रहा है कि खराब खाने और पानी की वजह से कई छात्रों को पीलिया हो गया था जिसके बाद छात्रों ने उसकी शिकायत की थी। लेकिन वॉर्डन और गार्ड ने छात्रों से मारपीट कर दी। जिसके बाद प्रदर्शन उग्र हुआ और स्टूडेंट्स ने बसों को फूंक दिया। इस बीच कॉलेज प्रबंधन ने बीमार बच्चों को उनके घर भेज दिया। वहीं कांग्रेस नेता ने इस पर सवाल उठाते हुए मामले की CID जांच की मांग की है।
छात्रों ने भोजन और पेयजल की गुणवत्ता को लेकर जताया था विरोध
वीआईटी कॉलेज परिसर में छात्रों ने भोजन और पेयजल की गुणवत्ता समेत अन्य प्रबंधन संबंधी समस्याओं को लेकर विरोध दर्ज किया था। विरोध के दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 बजे मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में कर ली गई। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: VIT यूनिवर्सिटी में रातभर चला हंगामा: आगजनी और तोड़फोड़, इस बात को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा
घटना के बाद 5 थानों का पुलिस बल पहुंचा कॉलेज
सूचना मिलते ही आष्टा, मंडी सहित आसपास के 4–5 थानों से पर्याप्त पुलिस बल तुरंत कॉलेज परिसर पहुंचा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस आष्टा द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का नियंत्रण सुनिश्चित किया। जानकारी के अनुसार छात्रों की सभी शिकायतें सुनी गईं और कॉलेज प्रबंधन के साथ समाधान के लिए तत्काल बैठक आयोजित की गई।
PHE और खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए भोजन और पेयजल के सैंपल
वहीं गुणवत्ता की शिकायत के बाद PHE और खाद्य सुरक्षा विभाग ने भोजन और पेयजल के सैंपल लिए गए। सैंपल रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। BMO ने मेडिकल टीम लगातार तैनात रखी है छात्रों की स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार और पुराने रिकॉर्ड का मिलान कर रही है।
वीडियो में छात्रों के साथ मारपीट करते दिखे वार्डन और गार्ड
घटना के दौरान मिले वीडियो में कुछ वार्डन/ गार्ड, छात्रों के साथ मारपीट करते हुए पाए गए। इस पर प्रशांत कुमार पांडे और अन्य के विरुद्ध कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। कॉलेज प्रबंधन से परिसर में हुए नुकसान का आवेदन मिला है जिसके आधार पर थाना में बलवा, आगजनी, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: सीहोर VIT यूनिवर्सिटी मामले में जांच समिति गठित: तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, अव्यवस्था को लेकर छात्रों ने की थी तोड़फोड़-आगजनी
स्थिति नियंत्रित
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कॉलेज प्रबंधन से घटना के मूल कारण और घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके कारण जानने के लिए विस्तृत चर्चा की। एसडीएम और एसडीओपी को लिखित में निर्देश दिए और भविष्य में किन-किन बिंदुओं पर आवश्यक क्या सुधार किया जा सकते है, उन विषयों पर आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए चर्चा की गई। साथ ही एसडीएम और एसडीओपी कॉलेज प्रबंधन को लिखित में निर्देश जारी करेंगे। वर्तमान में कॉलेज परिसर समेत आसपास का क्षेत्र नियंत्रण में है। पुलिस की विशेष टीमें स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
कांग्रेस ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता राजीव गुजराती मामले की जानकारी मिलते ही वीआईटी कॉलेज पहुंचे और प्रबंधन पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भोजन और पानी गुणवत्ताहीन होने से इतनी बड़ी संख्या में बच्चो को पीलिया हुआ है। बच्चों की तबीयत बिगड़ी और जब हंगामा हुआ तो उनकी छुट्टी कर दी। अब अचानक बच्चे अपने घर कैसे जाएंगे, वे सड़क पर भटक रहे हैं। मामले की CID जांच होनी चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

