Vivah Panchami 2025: अयोध्या से लेकर देशभर के मंदिरों में 25 नवंबर को विवाह पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि इसी तिथि पर माता सीता और भगवान श्रीराम का दिव्य विवाह संपन्न हुआ था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह दिन वैवाहिक जीवन में प्रेम, सौहार्द, समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद देने वाला सबसे शुभ पर्व माना जाता है.

ऐसे में जिन दंपतियों की शादी की सालगिरह इस तिथि पर पड़ रही है, उनके लिए यह दिन विशेष रूप से लाभकारी माना गया है. धर्मग्रंथों में बताया गया है कि सीताराम विवाह दिन पर दंपति यदि कुछ खास धार्मिक कार्य करें, तो वैवाहिक जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और परिवार में सुख-शांति बढ़ती है.

Also Read This: 21 November Ka Panchang : आज 1 घंटे 22 मिनट का रहेगा राहूकाल, जानिए शुभ और अशुभ काल …

Vivah Panchami 2025
Vivah Panchami 2025

क्या करें सालगिरह पर विशेष उपाय (Vivah Panchami 2025)

सीताराम विवाह कथा का श्रवण: विवाह पंचमी के दिन दंपति साथ में सीताराम विवाह कथा सुनें या घर में पाठ करवाएं. यह वैवाहिक बंधन को मजबूत करता है.

  • पीले वस्त्र धारण करें: यह दिन सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पति-पत्नी पीले या हल्के केसरिया वस्त्र पहनें.
  • मंदिर में पुष्प अर्पित करें: श्रीराम-सीता की मूर्ति पर पीले पुष्प, खासकर गेंदे के फूल, चढ़ाने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है.
  • दीपक और धूप जलाएं: शाम के समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके दीपक जलाएं और श्रीसीतारामाय नमः मंत्र का जाप करें.

जरूरतमंद दंपति को सहायता दें: भोजन, वस्त्र या विवाह सामग्री दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे ग्रह शांति और आशीर्वाद दोनों मिलता है.

Also Read This: शनि–बुध की सीधी चाल: किस्मत की बंद राहें खुलेंगी या बढ़ेगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल