मुंबई। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपने ट्विट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार लगता है उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को छेड़कर गलती कर दी है. सोनाक्षी सिन्हा ने न केवल विवेक अग्निहोत्री को करारा जवाब दिया है, बल्कि अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अटैच कर उनसे अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचने का उपाय भी पूछा है.

दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक ट्वीट में सोनाक्षी सिन्हा के शूटिंग के लिए जाती हुई फोटो लगाकर सवाल किया है कि ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है? अपनी फोटो देख हैरान सोनाक्षी ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह फोटो पिछले साल की है, जब वह फराह खान के चाट शो बेकबेंचर्स की शूटिंग के लिए गई थी. साथ ही उन्होंने विवेक से पूछा कि इण्डस्ट्री से जुड़े होने के कारण उन्हें इस बात की बेहतर जानकारी होनी चाहिए. नेशनल लॉकडाउन में सारे स्टुडियो बंद होने से कोई शूटिंग नहीं कर रहा है. मुंबई मिरर के क्वासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब ही पुरानी तस्वीर है. सही कहूं तो 5 नवंबर 2019 की तस्वीर है. आह… वे भी क्या दिन थे!

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1249604792676052992

सोनाक्षी ने ट्वीट में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए पूछा कि इस तरह से लोगों को अफवाह फैलाने से रोकने के लिए क्या तरीका है?

जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि वे सोनाक्षी सिन्हा पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि वे अखबार मुंबई मिरर के असंवेदनशील पत्रकारिता की निंदा कर रहे हैं. यदि मुझे तुम्हे (सोनाक्षी) को कुछ कहना होता तो तुमको टैग करता. विवेक ने लॉकडाउन के समय ऐसी तस्वीर को छापकर न केवल गलत छवि बनाई है, बल्कि असंवेदनशीलता भी प्रदर्शित की है.