रायपुर. साईं मंदिर प्रांगण, रायपुर में रविवार को प्रसिद्ध भजन गायक पंडित विवेक शर्मा की बहुप्रतिस्ठित प्रोजेक्ट “अाराधन पूजन वंदन” वीडियो एल्बम का भव्य समारोह में शहर के संगीत प्रेमी व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में विमोचन किया गया.
बता दें कि इस अनूठे प्रोजेक्ट के माध्यम से विवेक शर्मा ने वर्तमान में हो रहे धर्म के आड़ में छल, कपट, चालबाजी, चतुराई और सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया तथा अपनी उत्कृष्ट गायकी एवं संगीत के सुंदर समन्वयन से इस अनूठे कल्पना को और अद्भुत बना दिया. जहां ताल संयोजन के माध्यम से नीलेश शर्मा, गिटार में अरविंद नायक, संगत में मन्नु लाल, अश्विनी शर्मा,तथा फिल्मांकन एवं छायांकन में संजू तांडी ने चार चांद लगा दिए.
विमोचन के अवसर में प्रमुख रूप से पंडित विवेक शर्मा के गुरु पंडित मदन चौहान, प्रसिद्ध तबला वादक महेंद्र चौहान, भागवताचार्य पंडित युगल किशोर शर्मा, पंडित घनश्याम शर्मा, अनिरुद्ध दुबे, हरिओम फ़िल्म के संचालक डॉ पुनीत सोनकर, प्रबोध रंजन स्वप्निल स्टूडियो, क्रिएटिव विज़न से दिग्विजय वर्मा और शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा उपस्थित थे.