कुमार इंदर, जबलपुर। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ( Vivek Tankha) के 10 करोड़ के मानहानि नोटिस के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BJP state president BD Sharma) और मंत्री भूपेंद्र सिंह ( Minister Bhupendra Singh) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों के खिलाफ जबलपुर सेशन कोर्ट ( Jabalpur Sessions Court) में क्रिमिनल कंप्लेंट केस दर्ज किया गया है। माफी न मांगने और रकम न देने पर कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने मंगलवार को कंप्लेंट केस दर्ज कराया।
दरअसल पूरा मामला पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से जुड़ा हुआ है। बीजेपी ने विवेक तन्खा पर आरोप लगाया था कि विवेक तन्खा के कारण ही ओबीसी के रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे हुआ है। बीजेपी के इसी आरोप के जवाब में विवेक तन्खा ने तीनों के खिलाफ 10 करोड़ पर मानहानि का नोटिस भेजा था।
मामले में विवेक तन्खा ने शर्त रखी थी या तो बीजेपी इस मामले में उनसे माफी मांगे, वरना वह 10 करोड़ उनको मानहानि के रूप में दें। नोटिस के इतने दिनों बाद भी न तो वे इस मामले माफी मांगी गई ना ही मानहानि की रकम दी गई। लिहाजा विवेक तन्खा ने मंगलवार को सेशन कोर्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिला कंप्लेंट केस दर्ज कराया।
इसे भी पढ़ेः मध्य प्रदेश: मातृ और शिशु मृत्यु दर घटाने की पहल, स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार के लिए टास्क फोर्स गठित
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिस पर 17 दिसंबर को विवेक तन्खा जिरह करने के लिए पहुंचे हुए थे। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी की सीटों को स्टे करके उन्हें जनरल में कन्वर्ट किया जाए। फिर उन सीटों पर अलग से चुनाव कराया जाए। इसी बात को लेकर बीजेपी विवेक तन्खा पर हमलावर हो गई थी और यह आरोप लगाए थे कि विवेक तन्खा ने ही सुप्रीम कोर्ट से पंचायत चुनाव में ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म कराया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक