कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज नो फ्लाइंग डे मनाया जा रहा है। इसे लेकर विवेक तन्खा ने प्रदेश के सांसदों से शहरवासियों के हित में आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा मौका फिर शायद कब मिलेगा। आवाज उठाए या मंत्री बनने की लाइन में खड़े हो जाए या फिर भोपाल और दिल्ली के बड़े लीडर्स को खुश करने की परंपरा निभाए।

दरअसल, जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बंद होने से लोग नाराज है। एयरपोर्ट में साढ़े 4 सौ करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी फ्लाइट कम कर दी गई। इसे लेकर शहर में आज नो फ्लाइंग डे मनाया जा रहा है। हवाई सेवा की संख्या घटाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।

‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा…,’ अयोध्या में BJP की हार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का तंज, कहा- भगवान बनने की नाकाम कोशिश

वहीं कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने प्रदेश के सभी 29 सांसदों से हवाई सेवा बढ़ाने की मांग में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- एमपी में संपूर्ण महाकोशल, विंध्य एवं बुंदेलखंड महा उपेक्षा का शिकार है। ग्वालियर/चंबल की स्थिति भी कोई ज़्यादा अच्छी नहीं है। मेरा आग्रह की मप्र के नव निर्वाचित 29 बीजेपी सांसद मप्र हित में specialstatus या #support की ज़रूर रखे।

मध्य प्रदेश के रिकॉर्ड: 11 नेता पहली बार बने सांसद, महिलाओं का भी जलवा, इस सीट पर पहली बार महिला बनी MP

उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छा मौक़ा प्रदेश के सांसदों को फिर शायद कब मिलेगा। बीजेपी सांसद प्रदेश हित में आवाज उठाए या मंत्री बनने की लाइन में खड़े हो जाएं, या फिर भोपाल और दिल्ली के बड़े लीडर्स को खुश करने की परंपरा निभाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H