रायपुर.  राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज रायपुर में इस बात के संकेत दिए कि कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर चुनाव लडे़गी. उन्होंने कहा कि दोनों ही दल गठबंधन करना चाहते हैं. तन्खा ने कहा कि गठबंधन को लेकर पार्टी में हाईलेबल पर बातचीत चल रही है. उन्होंने ये भी बताया कि गोंगपा नेता उनके संपर्क में लगातार रहे हैं.

कांग्रेस ने महिलओं और बच्चियों को आत्मरक्षा का गुर सीखाने रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क आत्मरक्षा की ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरूआत की. जिसका शुभारंभ करने विवेक तन्खा रायपुर पहुंचे. यहां वे राजीव भवन गए और इसे देश का सबसे उम्दा पीसीसी कार्यालय बताया. विवेक तन्खा ने इसके लिए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और दूसरे लोगों को बधाई दी.

उनका ये बयान उस वक्त आया है जब राज्य में गोंगपा द्वारा पाली-तानाखार सीट मांगे जाने के बाद गठबंधन खटाई में पड़ गई थी. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जबकि इस सीट पर कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके चुनाव दर चुनाव अपनी लीड बढ़ाते रहे हैं. उनकी इस मांग पर प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने साफ कर दिया कि बड़े नेताओं की सीटें गठबंधन के साथियों को नहीं दी जा सकती है. इसके बाद हीरा सिंह मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस करके बातचीत खत्म करने के संकेत दिए थे. इसके बाद गठबंधन की बात ठंडे बस्ते में चली गई थी.

विवेक तन्खा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कई मामलों में वकील हैं. जिसके चलते उनके गोंडवाना पार्टी के नेताओं से अच्छे संबंध हैं. तन्खा ने कहा कि पार्टी के हाईलेबल पर बातचीत चल रही है. विवेक तन्खा ने कहा कि पिछले प्रंदह दिनों में बीजेपी शासित तीनों राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में राज्य सरकारों के खिलाफ गुस्सा खुलकर सामने आने लगा है.