शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय नेशनल कांग्रेस में घमासान जारी है. कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल की तरफ से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किये जाने के बाद जी-23 ग्रुप के हिस्सा और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान सामने आया है.

कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कोई भी संगठन हो उसमें कुछ न कुछ प्रॉब्लम होता है. हर पार्टी में ऐसी चीतें होती हैं. जब होती है तो उसे शांत किया जाता है और हल निकाला जाता है.

इसे भी पढ़ें ः कपिल सिब्बल को कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बताया सत्ता पक्ष का दलाल, कहा- BJP के एजेंट की तरह कर रहे काम

वहीं विवेक तन्खा ने कपिल सिब्बल के मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर दिल्ली जाकर बातचीत करुंगा. CWC की बैठक को लेकर कहा कि ये राष्ट्रीय अध्यभ तय करेंगी. जल्द सारा विवाद खत्म हो जाएगा.

इस दौरान विवेक तन्खा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन सबके बीच बीजेपी को बचने की जरुरत है, क्योंकि माहौल उनके खिलाफ है.

इसे भी पढ़ें ः दबंग विधायक रामबाई ने पहले रिश्वत लेने के सिखाए गुर, बवाल बढ़ा तो बोली- देश में ऐसा कौन सा अधिकारी है जो घूस नहीं लेता

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल की ओर से कहा गया कि हम जी-हुजूर ग्रुप नहीं हैं, कम से कम हम अपनी बात रख रहे हैं और आगे भी रखते जाएंगे. जिसके बाद इस बयानों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!