राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर फिर आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तन्खा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए राज्यसभा में मुद्दा उठाया है. कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार होना चाहिए. कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए नए सिरे से फिर मुहिम चलाऊंगा. 370 सिर्फ धारा है. कश्मीर पंडितों का पुनर्वास होना चाहिए. मुहिम चलती रहेगी.

जो बीजेपी में चले गए मैं उनके भी काम का हूं- विवेक तन्खा

विवेक तन्खा ने कहा कि उपयोगिता के आधार पर मेरा नाम आगे किया गया. अभी कांग्रेस पार्टी को मेरी उपयोगिता अधिक लगी. मुझे लगा कि मेरे से अधिक और कोई उपयोगी है, तो मैं उसका नाम आगे कर दूंगा. जो बीजेपी में चले गए मैं उनके भी काम का हूं.

विवेक तन्खा का विरोध कश्मीरी पंडितों का विरोध है भूरिया

युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि विवेक तन्खा का विरोध कश्मीरी पंडितों का विरोध है. कांग्रेस कश्मीरियत को आगे बढ़ा रही है. बीजेपी उसका विरोध कर रही है. कश्मीर पर राजनीति करने वाली पार्टी आज कश्मीरियत का ही विरोध कर रहे हैं.

एमपी पंचायत चुनावः आज जारी होगी अधिसूचना, सभी चरणों के लिए एकसाथ नाम निर्देशन भरे जाएंगे, इधर कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तन्खा आज करेंगे नामांकन दाखिल

कांग्रेस में पंडितों की कमी पूरी हो गई

पीसीसी कार्यालय में विवेक तन्खा को लेकर कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें ब्राह्मण शब्द की गूंज उठी. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंच से कहा कि जबलपुर से लेकर रीवा तक कांग्रेस में पंडितों की कमी हो रही थी. आज ये कमी पूरी हो गई है.

Breaking: एसडीएम ऑफिस का बाबू निकला करोड़पति, लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी, दो कट्टे और महंगी शराब मिली

बीजेपी में चल रहा वंशवाद- तरुण भनोत

राज्यसभा चुनाव में ओबीसी उम्मीदवार को लेकर भी सियासत गर्मा गई है. पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कविता पाटीदार को ओबीसी के नाते नहीं वंशवाद के नाते टिकट मिला है. बीजेपी में वंशवाद चल रहा है. कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली पार्टी वंशवाद में है. कविता पाटीदार के पिताजी मध्य प्रदेश में मंत्री रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus