रायपुर- राज्यसभा सांसद और कांग्रेस लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने न्यायालयों में प्रेक्टिस करने वाले जूनियर अधिवक्ताओं,क्लर्क और फोटोकापी करने वालों के सामने उत्पन्न हुई आर्थिक समस्या पर चिंता जाहिर की है.लॉकडाउन के दौरान इन लोगों के सामने पैदा हुई विकट आर्थिक संकट की स्थिति पर तन्खा ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वे इन लोगों की मदद के लिये आगे आयें.
आज विवेक तन्खा ने एक ट्वीट करते हुए इस संबंध में केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग कर उनसे पूछा है कि केन्द्र सरकार ने पूरे राष्ट्र के लाखो वकीलों को आर्थिक मदद दिलाये जाने हेतु अब तक कोई कार्ययोजना क्यों नहीं बनायीं एवं ना ही आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों के लिए कोई आर्थिक मदद का ऐलान किए. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जो पेशे से स्वयं वरिष्ठ अधिवक्ता हैं,से पूछा है कि वे वकीलों की मदद ऐसे में नहीं कर रहे,तो कब करेंगे.
विवेक तन्खा ने अपना यह ट्विट छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दायर की गई उस याचिका के संदर्भ में किया है,जिसमें जूनियर अधिवक्ताओं, इनके साथ काम करने वाले क्लर्कों और फोटोकापी कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों की समस्याओं का जिक्र करते हुए इनके लिये सरकार से मदद की मांग की गई है.इस याचिका की सुनवाई करते हुए कल सोमवार को हाईकोर्ट ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और अगली सुनवाई के दौरान सरकार को जवाब देने के निर्देश दिये थे. वकीलों की इस याचिका को राजेश केशरवानी ने अपने अधिवक्ता संदीप दुबे के माध्यम से फ़ाइल की है.