संदीप भम्मरकर, भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर में देश के कई राज्यों के साथ ही मध्यप्रदेश में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। प्रदेश में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है। शिवराज सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर नया आदेश जारी किया है, जिसके अधिकार कलेक्टरों को दिये गए हैं। इस आदेश को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम में बदलाव की मांग की है।

पत्र में उन्होंने कलेक्टरों को सप्लाई थमाने के फैसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा नए सिस्टम से सप्लाई गड़बड़ाएगी। पत्र में उन्होंने बताया कि कई जिलों के अस्पतालों में कल शाम तक ऑक्सीजन सप्लाई ठप्प हो जाएगी। राज्य सभा सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।

ये है पत्र