कुमार इंदर, जबलपुर। राजस्थान सांसद विवेक तंखा ने NTA को भंग करने की की मांग, कहा प्राइवेट बॉडी को नहीं एग्जाम करने का अधिकार,बोले इंदिरा गांधी का इमरजेंसी कॉल पढ़कर बीजेपी को नहीं होगा कुछ हासिल।

नीट परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से व्यापम को भंग किया गया था, उसी तरह से एनटीए को भी तुरंत भंग कर देना चाहिए। विवेक तंखा ने कहा कि, NTA एक प्राइवेट बाॅडी है लिहाजा उसे एग्जाम कराने का कोई अधिकार नहीं है।

हार के बाद बैठक में उठा दलबदल का मुद्दाः कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग की बैठक में युवाओं को आगे नहीं आने देने की शिकायत, नेताओं के पार्टी छोड़ने से भी हुआ नुकसान

विवेक तंखा ने अपने बयान में कहा कि ये छात्रों का विषय है राजनीति का नहीं। प्रदीप जोशी को आखिर क्यों नहीं हटाया जा रहा, विवेक तंखा ने NTA के अध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, ऐसा कौन सा रिक्रूटमेंट राइट है जिसके तहत , एमपीपीएससी, सीजीपीएससी, यूपीपीएससी और अब NTA जैसी संस्थाओं पर सिर्फ उन्हीं को नियुक्त किया गया।

उन्होंने कहा कि क्या ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की परीक्षा कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी लेती है। उन्होंने कहा कि एम्स के कंसोर्टियम को यह दायित्व सौंप दिया जाना चाहिए और एम्स के सब डायरेक्टर को मिलकर परीक्षा करवाना चाहिए, जो कि सही तरीका भी है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि जैसे CLAT परीक्षा का दायित्व नेशनल लॉ स्कूल्स को हस्तांतरित किया गया था, उसी के तरह से अब वक्त आ गया है कि नीट के तौर तरीकों को बदला जाए। क्योंकि हमको एक अच्छी परीक्षा प्रणाली चाहिए, जिसमें पारदर्शिता हो और ट्रस्ट हो।

इमरजेंसी को सिलेबस में शामिल करके बीजेपी नहीं कर पाएगी कुछ हासिल

इंदिरा गांधी के इमरजेंसी कॉल को अब स्कूलों शिक्षा में शामिल करने को लेकर विवेक तंखा ने कहा कि, इस घटना को हुए 50 साल हो चुके हैं और बच्चे से लेकर हर कोई उस काल को जानता है। अब उसको पाठ्यक्रम में शामिल करके बीजेपी कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले हुई घटना के बाद से अभी तक देश में 10 बार चुनाव हो चुके है। विवेक तंखा ने कहा की इमरजेंसी लगाने के बाद तत्काल सरकार को जनता ने हटा दिया था, लेकिन इसके बाद फिर 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार देश में बनी थी। विवेक तंखा ने कहा कि भाजपा के पास अब कुछ बचा नहीं है, इसलिए वह यह सब कर रही है।

हिंदू मुसलमान गांव हत्या सब राजनीतिक स्टंट।


मध्य प्रदेश में गोवंश हत्या को लेकर जिस तरह से बावल मचा हुआ है उस पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि, हिंदू मुस्लिम, गौ हत्या जैसी बातें सब राजनीतिक स्टंट है। विवेक तंखा ने कहा कि हिंदू मुस्लिम गोवंश मुद्दा नहीं है मुद्दा यह है कि, मध्य प्रदेश और देश में किस तरह से गुड गवर्नेंस होना चाहिए। कैसे लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और बेहतर जीवन मिल सके, लोगों के रोजगार के लिए क्या साधन हो जिससे सब कुछ सुचारू रूप से चल सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m