कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विकास कार्यों की सौगात में ग्वालियर की जनता को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने भोपाल से आरओबी का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में PWD मंत्री राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधामसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी वर्चुअली जुड़े। नीडम ROB स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और सांसद भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। 

हमने विकास का संकल्प लिया है- मोहन यादव 

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज रेलवे ब्रिज की सौगात है, इसके साथ-साथ हमने 50 सीटर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल और थाटीपुर शुभारंभ किया है। चार दिन बाद देश के प्रधानमंत्री ग्वालियर पधार रहे हैं, अशोकनगर में पीएम मोदी भी बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। हमारे लिए यह सुखद संयोग है। जब से हमारी सरकार बनी है तब से हमने विकास का संकल्प लिया है कि हम विकास की अवधारणा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ग्वालियर अंचल में हम औद्योगिक दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। हमने हाल ही में 18 इंडस्ट्री का लोकार्पण किया है, जल्द ही और सौगात भी ग्वालियर को मिलने वाली है। दूरसंचार की बहुत सारी सौगात प्रस्तावित है जो जल्द ग्वालियर को मिलेगी। 

READ MORE: MP Promotion: अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, CM डॉ. मोहन ने दिया बड़ा बयान

ग्वालियर में चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर विवेकानंद नीडम के समीप लगभग 42 करोड 80 लाख रुपए की लागत से यह आरओबी बनकर तैयार हुआ है। लोक निर्माण विभाग और रेलवे द्वारा लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से इस आरओबी का निर्माण किया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आरओबी के साथ-साथ लगभग 7 करोड 87 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन ठाठीपुर व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल का भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया।  ये दोनों छात्रावास 50-50 सीटर हैं और प्रत्येक छात्रावास का निर्माण 3 करोड़ 93 लाख 38 हजार रुपए की लागत से किया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H