Vivo ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में Vivo V30 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब अगले हफ्ते V40 सीरीज के लॉन्च से पहले ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर Vivo V30 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. यहां हम आपको Vivo V30 पर मिलने वाले डिस्काउंट से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

अब कितने में मिलेगा

Vivo V30 5G को कंपनी ने 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, अब ये 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से घटकर 33,999 रुपये हो गई है.
12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये से घटाकर 35,999 रुपये कर दी गई है. यानी कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की कीमत को 2000 रुपये कम किया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन में आता है.

Vivo V30 के फीचर्स

वीवो के इन फोन में फुल HD+ 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट औ 2800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. V30 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जबकि V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर है. वीवो वी30 एंड्रॉयड 14-आधारित फनटचओएस 14 पर चलता है.

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी है और यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.