Vivo कथित तौर पर Vivo S18 सीरीज में नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. हाल ही में Vivo फ्लैगशिप X100 सीरीज को लॉन्च किया था. अब, Vivo S18 और S18 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन वीबो ऑनलाइन लीक हुए हैं. यहां हम आपको Vivo S18 और S18 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
लॉन्चिंग डिटेल
वीवो ने फिलहाल वीवो एस 18 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान किया है, लेकिन लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. माना जा रहा है कि इस लाइनअप को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा.
Vivo S18 series specifications (expected)
डिस्प्ले: Vivo S18 और Vivo S18 Pro मॉडल में कर्व एज OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जबकि Vivo S18e में फ्लैट पैनल मिलने की उम्मीद है.
प्रोसेसर: लीक में सामने आए हैं कि Vivo S18 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है और प्रो मॉडल Dimensity 9200 Plus चिप से लैस हो सकता है.
स्टोरेज: लीक के अनुसार Vivo S18 और Vivo S18 Pro चार स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ले सकते हैं. जिसमें 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल हो सकते हैं.
कैमरा: Vivo S18 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX920 का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है. Vivo S18 की बात करें, तो इसमें भी 50MP प्राइमरी कैमरा होगा, लेकिन लेंस कौन-सा मिलेगा यह नहीं बताया गया है.
बैटरी: बैटरी के मामले में Vivo S18 और Vivo S18 Pro फोन 5,000mAh बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकते हैं.