Vivo T4 Pro: विवो अपने T सीरीज का नया फोन भारत में लॉन्च करने वाला है. यह फोन अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है. इसे Vivo T4 Pro नाम से पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसका टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फोन का बैक पैनल और कैमरा दिख रहा है. Vivo का यह फोन 3x पेरीस्कोप जूम फीचर के साथ आएगा.
टीजर वीडियो (Vivo T4 Pro)
विवो ने अपने X हैंडल से टीजर वीडियो शेयर किया है. यह फोन Vivo T4 सीरीज का प्रो मॉडल होगा और पिछले साल आए Vivo T3 Pro का अपग्रेड वर्शन है. टीजर के मुताबिक, फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा और यह गोल्डन कलर में उपलब्ध होगा. फोन में पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा फोन वाटरप्रूफ भी होगा.
Also Read This: टाटा मोटर्स दे रही धमाकेदार डिस्काउंट, इस कार पर 60,000 रुपये तक की बचत
Get ready to experience the Turbo Pro with Pro clarity 🚀
— vivo India (@Vivo_India) August 14, 2025
Coming Soon!#vivoT4Pro #GetSetTurbo #TurboLife pic.twitter.com/YBE4sgAjrU
Also Read This: अब स्पैम कॉल्स और फ्रॉड मैसेज से मिलेगी छुटकारा, BSNL लेकर आया नया eSIM और सिक्योरिटी फीचर्स
खास फीचर्स
Vivo T4 सीरीज में अब तक T4 Lite, T4 5G, T4R 5G और T4x 5G मॉडल लॉन्च हो चुके हैं. T4 Pro इस सीरीज का पांचवां मॉडल होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन 6.78 इंच के 1.5K रेज़ोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा. फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है.
Vivo T3 Pro की झलक
पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज था. इसकी कीमत 24,999 रुपये थी. फोन में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 5,500mAh की बैटरी है और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. रियर कैमरा 50MP और सेल्फी कैमरा 16MP का है.
Also Read This: Galaxy S25 FE की तस्वीरें हुईं लीक, डिजाइन ये होंगे बदलाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें