त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सेल के दौरान कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप भी एक अच्छा और दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लें. इस महीने यानी नवंबर में कई कंपनियां भारतीय बाजार में अपने धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं.

 इसमें वीवो Vivo V20 SE कल 2 नवंबर को लॉन्च किया जा रहा है. वीवो वी20 के लॉन्च के समय आने वाले हैंडसेट Vivo V20 SE से जुड़ी अहम जानकारी कंपनी ने साझा की थी. कंपनी ने भारतीय मार्केट में वी20 एसई की कीमत व उपलब्धता की पुष्टि नहीं की थी. अब एक रिटेलर की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन को देश में 20,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

Vivo V20 SE: भारत में कीमत और प्री-बुकिंग ऑफर्स

वीवो एस20 एसई को देश में 20,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. यह फोन ग्रेविटी ब्लैक और एक्वामरीन ग्रीन कलर में मिलेगा. रिपोर्ट में शेयर किए गए एक प्रमोशनल पोस्टर से खुलासा होता है कि ICICI Bank, कोटक बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

इसके अलावा वीवो अपग्रेड प्रोग्राम के तहत वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और जियो व Vi के 10 हजार रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे. हैंडसेट ऑफलाइन चैनल के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

Vivo V20 SE: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वीवो एस20 एसई में 6.44 इंच एस-एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन फुल एचडी+ होगा. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है. रैम 8 जीबी और स्टोरेज 128 जीबी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4100mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वीवो के इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.