Vivo V27 सीरीज का ऑफिशियल टीजर जारी हो चुका है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेटा का भी खुलासा कर दिया है. दिलचस्प बाते ये है कि अपकमिंग फोन रंग बदल सकता है. कुछ दिनों में Vivo V27 Series की पेशकश होगी. जिसके लिए तारीख भी कंपनी ने कन्फर्म कर दी है. इससे पहले फोन के फीचर्स और कीमत सामने आ चुके हैं. सीरीज में तीन डिवाइसेस शामिल हैं, जिनके नाम वीवो वी27, वीवो वी27 प्रो और वीवो वी27ई हैं.
Vivo V27 सीरीज में कई नए अपडेट्स और नए फीचर्स नजर आने वाले हैं. जिसमें से सबसे खास स्मार्टफोन की कलर चेंजिंग डिजाइन है. कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए नए स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है. 1 मार्च, 2023 को दोपहर 12 बजे (IST) स्मार्टफोन से पर्दा हटेगा. Read More – SIP Calculator News : कैसे काम करता है Mutual Fund SIP कैलकुलेटर, जान लीजिए फॉर्मूले की डीटेल …
Vivo V27 Pro कीमत (अनुमानित)
एक रिपोर्ट के अनुसार V27 Pro के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए हो सकती है. इसके अलावा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि ब्रांड कुछ प्रकार के लॉन्च ऑफर भी प्रदान करेगा, जिससे डिवाइस की कीमत और कम हो सकती है. डिवाइस नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू रंग विकल्पों में लॉन्च हो सकता है.
Vivo V27 Specifications
अफवाहों की मानें तो वीवो V27 प्रो में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा. गैर-प्रो मॉडल में एक कर्व्ड पैनल नहीं हो सकता है, लेकिन एक हाई रिफ्रेस रेट वाली स्क्रीन हो सकती है. V27 डुओ रियर कैमरे पर OIS सपोर्ट के साथ आएगा. सीरीज के एक फोन में 50MP Sony IMX766 मुख्य लेंस होगा. Read More – Live Concert में Sonu Nigam के साथ हुई हाथापाई, MLA के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, सिंगर ने खुद बताया पूरा वाकया …
दोनों फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है. वीवो वी27 प्रो मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 SoC के साथ आ सकता है. दोनों शीर्ष पर फनटचओएस 13 के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस पर बूट होंगे.
वीवो वी27 सीरीज नए डिजाइन के साथ आएगी. बड़ा बदलाव पीछे की तरफ होगा, जहां कैमरा आइलैंड को थोड़ा ट्वीक किया जाएगा. इसमें रिंग एलईडी टॉर्च भी मिलेगी, जो फोन की मुख्य हाइलाइट होगी. बताया जा रहा है कि वीवो वी27 सीरीज डिजाइन के मामले में वीवो एस16 सीरीज से मिलता-जुलता है. वीवो S16 सीरीज को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक