चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी नई स्मार्टफोन Vivo V27 series भारत में लॉन्च कर दी है. इस सीरीज को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान भारत में 1 मार्च को पेश किया गया. Vivo V27 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन-Vivo V27 और Vivo V27 pro शामिल हैं. दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
Vivo V27 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे बेहद खास तरह का डिजाइन दिया है. इसका बैक पैनल काफी डिफरेंट हैं. बैक पैनल को कलर चेंजिंग बनाया गया है. लाइट के अनुसार बैक पैनल अपना रंग बदलने में माहिर है. इसमें 6.78 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड डिस्प्ले है. बेहतर परफार्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है.
Vivo V27 में हैं मेमोरी के कई ऑप्शन
Vivo V27 के मेमोरी की बात करें तो इसमें बॉयर्स को तीन ऑप्शन मिल जाते हैं. इसका बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ जबकि Vivo V27 अपर मॉडल 12 GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है.
Vivo V27 series camera
दोनों डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राथमिक सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन फोन में आगे की तरफ ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
Vivo V27 series price
अगर Vivo V27 Pro के प्राइस की बात करें तो 8GB + 128GB वाला मॉडल 37, 999 रुपये में, 8GB + 256GB वाला मॉडल 39,999 रुपये में और 12GB + 256GB वाला मॉडल 42,999 रुपये में मिलेगा. Vivo V27 के 8GB + 128GB वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 32,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं Vivo V27 के 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये देने पड़ेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक