Vivo V30 Series : वीवो ने कुछ दिनों पहले ही Vivo V30 सीरीज की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान किया है. वीवो के मुताबिक 7 मार्च को Vivo 30 और Vivo 30 Pro फोन लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन Vivo V30 सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही इसके प्राइस लीक हो गए हैं.
इतनी होगी अलग-अलग मॉडल की कीमत
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन दोनों फोन्स की कीमतों के साथ इनके स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है. टिप्स्टर का दावा है कि Vivo V30 Pro 8GB/256GB वेरिएंट की MOP (मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस) 41,999 रुपये और Vivo V30 की MOP 33,999 रुपये होगी. दोनों ही फोन को अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया जाएगा.
फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी फोन की लॉन्चिंग
वीवो ने लॉन्च की तारीख का एलान करते हुए बताया था कि Vivo V30 और V30 Pro भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने जा रहे हैं, जिसका लॉन्चिंग टाइम दोपहर 12 बजे रखा गया है. इस फोन की लाइव लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर होगी. इससे पहले कंपनी ने यह भी बताया था कि इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक कलर शामिल हैं.
Vivo V30 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
Vivo V30 में 6.78 इंच की कर्व्ड ऐज AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस है. इस फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जाएगी. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करेगा. कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. वहीं इसके फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है.
Vivo V30 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
Vivo V30 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 1.5k रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करती है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC से लैस होगा. इसमें 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर बेस्ड होगा। कैमरा सेटअप के लिए वी30 प्रो में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक